*💫महिदपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय खारोल समाज की app लांच व विशाल रैली निकाली गयी 💫*

*💫महिदपुर में अखिल भारतीय  क्षत्रिय खारोल समाज की  app लांच व विशाल रैली निकाली गयी 💫*


(दिनांक:-21/102018) महिदपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय खारोल समाज की विशाल रैली निकाली गई रैली में सभी क्षेत्र से समाज बंधु पधारें मध्यप्रदेश से लगाकर राजस्थान तक के समाज बंधु रैली में पधारें

रैली में खारोल समाज का विशाल संगठन देखने को मिला रैली का प्रारंभ:- चोपड़ा हनुमान मंदिर से होते हुए पुराना बस स्टैंड,राजेंद्रमार्ग,अम्बेठकरचोक तहसिल कार्यालय,बिनपुरा रोड होते हुए राजपूत बोर्डिंग धर्मशाला में पहुची सभी रैली में पधारे समाज बंधु महाराणाप्रताप सभा मंडल में विराजित हुए और कार्यक्रम का सुभारंभ हुआ जिसमे सभी पदाअधिकारियो का सामान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी खारोल*, जिलाध्यक्ष पहलाद जी खारोल एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें महिदपुर की कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं सभी जिलों के पदाधिकारियों का माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा सम्मान किया गया साथ ही *क्षत्रिय खारोल समाज की एप्प को लांच किया गया*

 एप्प डिवलोपर *मीडिया प्रभारी श्रीमान निलेश जी नीलू खारोल* सेजपुरिया ने बताया कि इस एप्प में समस्त प्रकार की सेवाएं देखने को मिलेगी जैसे कि सभी क्षेत्र की मंदिर समितियां एवं समाज की कार्यकारिणी के पदाधिकारी से लेकर समाज के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी इस एप्प के द्वारा मिलेगी मंदिर समितियों से लेकर कार्यकारिणी एवम् पदाधिकारी की सभी जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी 
*सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि इस ऐप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें, प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें* ताकि हमारा समाज इस डिजिटल युग में आगे बढ़े एप्प इंस्टॉल करने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करें:-